boltBREAKING NEWS

आग से तीन केबिन व कार जलकर राख, लाखों रुपए का नुकसान

आग से तीन केबिन व कार जलकर राख, लाखों रुपए का नुकसान

भीलवाड़ा। जिले के गंगापुर कस्बे के ट्रांसपोर्ट मार्केट में बीती रात को तीन केबीन व एक कार जलकर राख हो गई। आग से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। दो दमकलों ने अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार गंगापुर के ट्रांसपोर्ट मार्केट में छोटू माली की केबीन में देर रात आग भडक़ी और देखते ही देखते आस-पास की तीन केबिनों व वहां खड़ी एक कार को चपेट में ले लिया। जिससे कार और तीनों केबिनों व उनमें रखा लाखों रुपए का सामान स्वाहा हो गया। आग की सूचना पर भीलवाड़ा और गंगापुर से पहुंची दो दमकलों ने काफी प्रयास पर आग पर काबू पाया, लेकिन आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।